Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke Charno Mien Hai Bhajan Lyrics
मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,
दिन दुखियो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
आपकी रहमत से मिलती,
इज़्ज़त की दो रोटियाँ,
आपकी रहमत से मिलती,
इज़्ज़त की दो रोटियाँ,
हम ग़रीबो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
क्या मुक़द्दर का भरोसा,
साथ दे या ना भी दे,
क्या मुक़द्दर का भरोसा,
साथ दे या ना भी दे,
मेरी किस्मत का सितारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,
है भरोसा आप पर,
मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,
है भरोसा आप पर,
मेरा ये परिवार सारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
ये जहा तो है भिखारी,
माँ के दर पे मांग ले,
ये जहा तो है भिखारी,
माँ के दर पे मांग ले,
जन्नत और मुक्ति का द्वारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।
मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,
दिन दुखियो का गुज़ारा,
आपके चरणों में है,
मैया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile