Maiya Tu Karti Hai Pal Mien Kamal Bhajan Lyrics
मैया तू करती है पल में कमाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल,
आया हूँ दर पे तेरे मुझको संभाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।
मैया तू मेरा बस एक काम करदे,
मेरा भी जग में थोड़ा नाम करदे,
तूने तो सारे ही जग को संभाला है,
मैं भी तो माँ अंबे तेरा हूँ लाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।
माँ तेरी है जग में शान निराली,
दर पे मैं आया हूँ बनके सवाली,
बच्चो की अपने माँ पल में तू सुनती है,
नज़रे माँ अपनी तू मुझपे भी डाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।
मैली है काया माँ निर्मल तू करदे,
नित तुझको ध्याऊं मैया मुझको ये वरदे,
तूही तो सबकी माँ बिगड़ी बनाती है,
छल और कपट मेरे मन से निकाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।
जीवन की नैया छोड़ी तेरे सहारे,
मैया रानी मेरे भी भरदे भंडारे,
खाली गया ना कोई दर जो तेरे आया है,
मन में रहे ना कोई सवाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।
मैया तू करती है पल में कमाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल,
आया हूँ दर पे तेरे मुझको संभाल,
मुझको भी करदे मैया तू मालामाल।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile