मैया री जगदम्बे मेरे मन में बसा तेरा प्यार भजन में भक्त अपनी श्रद्धा और प्यार को माँ के प्रति व्यक्त करता है। इसमें यह भाव है कि देवी जगदम्बा का प्यार और आशीर्वाद भक्त के दिल में बस चुका है और अब जीवन में उन्हें हर एक पल माँ का साथ चाहिए। इस भजन के माध्यम से भक्त माँ की दिव्य शक्ति और प्रेम को महसूस करते हुए उनसे आशीर्वाद की कामना करता है।
Maiya Ri Jagdambe Mere Man Mien Basa Tera Pyar Bhajan Lyrics
मैया री जगदम्बे,
मेरे मन में बसा तेरा प्यार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
मैं बालक नादान भवानी,
कर मेरा कल्याण भवानी,
दे सद्बुद्धि ज्ञान भवानी री,
मैया री करो दिल के दूर विकार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
रखिये माँ मेरा ख्याल भवानी,
ना चाहिए धन माल भवानी,
सबकी प्रतिपाल भवानी री,
मैया री तू ही सब जग की आधार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
है दिल में विश्वास तुम्हारा,
कर दो हृदय में उजियारा,
डोले या नैया दूर किनारा री,
मैया री मेरी नाव पड़ी मजधार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
ब्रम्हा विष्णु शिव ने ध्याई,
सबसे पहले माँ तू आई,
‘गुरु राम भक्त’ ने या बताई री,
मैया री वे तो छोड़ गए संसार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
मैया री जगदम्बे,
मेरे मन में बसा तेरा प्यार,
आजा दर्शन दे एक बार,
मईया री जगदम्बे।।
“मैया री जगदम्बे मेरे मन में बसा तेरा प्यार” भजन में माँ की महिमा और उनके आशीर्वाद की आवश्यकता का महत्व समझाया गया है। जैसे “जय अम्बे माँ”, “माँ के चरणों में श्रद्धा”, और “देवी माँ का आशीर्वाद” जैसे भजन भी हमें यह याद दिलाते हैं कि माँ के बिना जीवन अधूरा है और उनके आशीर्वाद से ही हम संसार के तमाम दुखों और परेशानियों से उबर सकते हैं। यह भजन हमें माँ के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास को और भी मजबूत करने की प्रेरणा देता है।