भक्ति की राह पर जब मन सच्चे भाव से माँ के चरणों में झुकता है, तब हर दुख-दर्द अपने आप मिटने लगते हैं। मैया के पावन चरणों में तू सर झुका के देख ले भजन हमें माँ दुर्गा की असीम कृपा का अनुभव कराता है। यह गीत हमें यह एहसास दिलाता है कि माँ के चरणों में ही शांति, सुख और जीवन का असली आधार है।
Maiya Ke Pawan Charano Me Tu Sar Jhuka Ke Dekh Le Lyrics
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।
माँ तेरे घट घट की जाने,
इसको क्या बतलायेगा,
मांगने की क्या ज़रूरत,
ऐसे ही मिल जाएगा,
भोली भाली मैया को बस,
तू रिझा कर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।
सच्चे भक्तों से मिलने का,
माँ को रहता चाव है,
रोली मोली चुनरी से,
बढ़कर तेरे भाव है,
प्रेम के दो बूँद आंसू,
तो बहकर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।
माँ सदा करती रखवाली,
भक्तों के परिवार की,
सारा जग जाने है महिमा,
मैया के दरबार की,
‘बिन्नू’ मैया दौड़ी आये,
तू बुलाकर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।
Singer – Santosh Kumar
माँ दुर्गा के पावन चरणों में झुकने मात्र से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आ जाती है। माँ की असीम कृपा हर भक्त की रक्षा करती है और उसे सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। अगर यह भजन आपको भक्ति से भर दे, तो अरे आये रे आये नवरात रे जैसे अन्य माँ के भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और गहरा कर सकते हैं। माँ की कृपा से हम सभी का जीवन मंगलमय बना रहे। जय माता दी! ????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile