मैया के दीवाने आ गये | Maiya Ke Deewane Aa Gaye

जब माँ की भक्ति हृदय में बस जाती है, तो भक्त दुनिया की सारी चिंताओं को भूलकर बस माँ के दरबार में हाजिरी लगाने चला आता है। मैया के दीवाने आ गये भजन उन्हीं भक्तों की भावनाओं को व्यक्त करता है, जो माँ के प्रेम और भक्ति में सराबोर होकर उनके चरणों में समर्पित हो जाते हैं। माँ की भक्ति का रंग इतना गहरा होता है कि जो एक बार इसमें डूब जाए, वह हमेशा के लिए उनका दीवाना बन जाता है।

Maiya Ke Deewane Aa Gaye

मैया के दीवाने आ गये,
माँ से मिलने को,
जब भी मुझको,
इशारा हुआ तो,
जय-जय माँ,
दर्श मैया का पाने आ गये,
मन में है लगन,
होके हम मगन,
भजनों में माँ के,
जय-जय माँ,
हम तो माँ को रिझाने आ गये,
मईया के दीवाने आ गये।1।

मन मेरा ये बाँवरा,
बस इधर-उधर भटकाए-२,
पाँच लुटेरे मिल करके,
बहुतेरे नाच नचाए-२,
करतल ध्वनि से गूंज उठेगा,
मईया का ये द्वारा,
मन मंदिर में जब गूंजेगा,
मईया का जयकारा,
जय जयकारा लगाने आ गये,
मईया के दीवाने आ गये।2।

मईया तो हर प्राणी के,
हृदय में सदा रहती है-२,
दिल से पुकारो पास तेरे,
वो सदा यही कहती है-२,
जल में थल में नील गगन में,
धरती के कण-कण में,
दर्शन मिल जायेगा गर,
श्रद्धा विश्वास हो मन में,
ज्योति दिल में जगाने आ गये,
मईया के दीवाने आ गये।3।

नाम है माँ का तारनहारा,
नाम के हैं दीवाने-२,
नाम के प्याले में कितना रस,
तुलसी मीरा जानें-२,
आओ हम सब मिल-जुल करके,
माँ की महिमा गायें,
‘परशुराम’ मईया से अपने,
दिल की बात बताये,
अपनी बिगड़ी बनाने आ गये,
मईया के दीवाने आ गये।4।

मैया के दीवाने आ गये,
माँ से मिलने को,
जब भी मुझको,
इशारा हुआ तो,
जय-जय माँ,
दर्श मईया का पाने आ गये,
मन में है लगन,
होके हम मगन,
भजनों में माँ के,
जय-जय माँ,
हम तो माँ को रिझाने आ गये,
मईया के दीवाने आ गये।5।

“मैया के दीवाने आ गये” भजन माँ की असीम भक्ति और भक्तों की श्रद्धा को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे दिल से माँ के दरबार में आते हैं, तो माँ उनकी झोली खुशियों से भर देती हैं। माँ की इस अनंत कृपा को और अधिक अनुभव करने के लिए “[माँ के दरबार में बजे भक्तों के जयकारे]” जैसे भजन भी हृदय को भक्तिभाव से भर देते हैं। माँ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, जय माता दी! 🙏🔱

Share

Leave a comment