मैया का ये रूप सुहाना लगता है | Maiya Ka Ye Roop Suhana Lagta Hai

“मैया का ये रूप सुहाना लगता है” भजन माँ दुर्गा के दिव्य और सुंदर स्वरूप की महिमा का बखान करता है। माँ के भक्त जब उनके सौम्य और तेजस्वी रूप को निहारते हैं, तो उनकी आत्मा आनंद से भर जाती है। माँ की मोहक मुस्कान, चमकता मुखमंडल और अलौकिक आभा भक्तों के मन में अटूट श्रद्धा उत्पन्न करती है। यह भजन हमें माँ की भक्ति में डूबने और उनके अलौकिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए प्रेरित करता है।

Maiya Ka Ye Roop Suhana Lagta Hai

श्लोक –
या देवी सर्वभूतेषु,
मातृ रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः।

मैया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है,
पल भर में भर देती है झोली मैया,
पल भर में भर देती है झोली मैया,
इनसे तो रिश्ता पुराना लगता है,
मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है।1।

लाल जोड़े में सजी है चाँद सी मैया,
खूब गहनों में लगे है प्यारी सी मैया,
इनका तो मुखड़ा सलोना लगता है,
इनका तो मुखड़ा सलोना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है,
मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है।2।

लम्बे लम्बे बालों में क्या खूब लगा गजरा,
तीखे तीखे नैनो में हाँ सज रहा कजरा,
हाथों का कंगन सुहाना लगता है,
हाथों का कंगन सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है,
मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है।3।

पीले पीले शेर पर बैठी मेरी मैया,
पार करने आ गई है सबकी ये नैया,
इनका तो दरबार सुहाना लगता है,
इनका तो दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है,
मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है।4।

मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है,
पल भर में भर देती है झोली मैया,
पल भर में भर देती है झोली मैया,
इनसे तो रिश्ता पुराना लगता है,
मईया का ये रूप सुहाना लगता है,
भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है।5।

मैया का ये रूप सुहाना लगता है भजन माँ दुर्गा की अनुपम छवि का सजीव चित्रण करता है। जब भक्त माँ के इस रूप को हृदय में बसा लेते हैं, तो उनके जीवन में हर मुश्किल आसान हो जाती है। माँ के चरणों में प्रेम और श्रद्धा से डूबा हर भक्त, उनकी असीम कृपा का पात्र बन जाता है। यदि आपको यह भजन पसंद आया, तो “[ओ मैया सज धज के बैठी करके सोलह श्रृंगार]” भजन भी अवश्य पढ़े, जिसमें माँ की अलौकिक शोभा और भव्यता का सुंदर वर्णन किया गया है। जय माता दी! 🙏🔱

Share

Leave a comment