मैया जी घर आए माता भजन लिरिक्स

जब माँ दुर्गा अपने भक्तों के घर पधारती हैं, तो हर दिशा में खुशहाली और भक्ति की मधुर ध्वनि गूंजने लगती है। मैया जी घर आए माता भजन इसी अलौकिक आनंद और श्रद्धा का भाव प्रकट करता है। यह भजन माँ के स्वागत की खुशी को दर्शाता है, जब भक्त अपने घर को मंदिर बना लेते हैं और माँ की आरती, भजन और श्रद्धा से उनका अभिनंदन करते हैं।

Maiya Ji Ghar Aaye Mata Bhajan Lyrics

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा,
धन्य हुई धरती सारी झूमा आसमा,
सोलह श्रृंगार कर आई देखो माँ,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

ब्रम्हा करे सत्कार देखो मैया आई है,
विष्णु करे जयकार देखो मैया आई है,
भोले बाबा डम डम डम डम डमरू बजाए रे,
तीनो देव झूमे आज महिमा गाए रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

राम जी के मन के तार जपे मैया आई रे,
लक्ष्मण सजाये द्वार देखो मैया आई रे,
सीता जी ने मा अम्बा की चोकी सजाई रे,
अवध पुरी में आज खुशिया छाई रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

ओ करे दाऊ भी पुकार देखो मैया आई रे,
राधा करे सिंगार देखो मैया आई रे,
कान्हा जी ने मीठी मीठी बंसी बजाई रे,
ब्रज मंडल में मां की ममता छाई रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

खिले सूर्य की चमकार देखो मैया आई रे,
तारों का चमकता प्यार कहे मैया आई रे,
चंदा ने भी चांदनी को दी बधाई रे,
बादलों ने मल्हारी जमके गायी रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

कहे गंगा की जलधार देखो मैया आई रे,
यमुना कहे हर बार देखो मैया आई रे,
सारी नदियों में खुशी की लहर छाई रे,
झूम झूम आज सब ने दी बधाई रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

बहे खुशबू की बहार देखो मैया आई रे,
ओ झूमे में आज नर नार देखो मैया आई रे,
सिंह चढ़े आई मैया दो बधाई रे,
भेंट मैया की आज हमने गाई रे,
गौरी माँ, माँ शारदा,
गौरी माँ, माँ शारदा।।

मैया जी घर आए

Singer – Anil Sharma

जब माँ दुर्गा किसी भक्त के घर पधारती हैं, तो उनकी कृपा से हर दुख-दर्द समाप्त हो जाता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। माँ की भक्ति का यह अनमोल अवसर हर भक्त के लिए सौभाग्यशाली होता है। यदि यह भजन आपको भक्ति से सराबोर कर दे, तो कर दो दया दृष्टि सब पर भवानी जैसे अन्य माता रानी के भजन भी आपके मन में श्रद्धा और प्रेम को और गहरा कर सकते हैं। जय माता दी! ????

Leave a comment