Maine Dhyan Tera Hi Kiya Hai Maine Naam Tera Hi Liya Hai Bhajan Lyrics
मैने ध्यान तेरा ही किया है,
मैने नाम तेरा ही लिया है,
मैने ध्यान तेरा ही किया है,
मैने नाम तेरा ही लिया है,
अब चाहे जो हो जाये,
बाबा तेरा ही नाम जपूं
शरण मेँ, मैँ तेरी तरूँ॥ तेरा ही …
मैँने ध्यान … मैँने नाम …
मुराद यही मैँ लेकर आया–2
आज मैँ यहाँ बिगड़ी बनाने आया,
दर्शन तेरे मैँ कर जाऊँगा,
लेके प्यार मैँ घर जाऊँगा–2 ॥१॥
मैँने ध्यान … मैँने नाम …
मेरी ले लो खबर मैँ हूँ परेशां,
तुझ बिन बाबा मैँ जाऊँ कहाँ,
छोड़के दर तेरा मैँ कहाँ जाऊँगा,
धर दो हाथ सर पे नहीँ तो मर जाऊँगा–2 ॥२॥
मैँने ध्यान … मैँने नाम …
तेरी कृपा अगर मुझ पर हो जाये,
नाम तेरा होगा भक्त भी ये तर जाये,
‘खेदड़’ साथ भक्तोँ के तेरे दर पे आयेंगे,
चरणोँ मेँ तेरे जीवन को बितायेँगे–2 ॥३॥
मैँने ध्यान … “By pkhedar”
मैने ध्यान तेरा ही किया है,
मैने नाम तेरा ही लिया है,
अब चाहे जो हो जाये,
बाबा तेरा ही नाम जपूं
शरण मेँ, मैँ तेरी तरूँ॥ तेरा ही …
मैँने ध्यान … मैँने नाम …
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏