मैं तेरा शुकर करूँ काहे फिकर करूँ एक सुंदर भजन है जो भक्त को परमात्मा के प्रति पूर्ण समर्पण और विश्वास की प्रेरणा देता है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब माँ की कृपा हमारे साथ है, तो किसी भी चिंता या भय की कोई आवश्यकता नहीं है।
Main Tera Shukar Karun Kahe Fikar Karun Bhajan Lyrics
मैं तेरा शुकर करूँ,
मैं तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ,
आँखे नम हो जाए माँ जब,
बीते कल का ज़िकर करूँ,
अपना आज जो देखूं मैया,
हर पल तेरा शुकर करूँ,
मै तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ।।
बड़ी सुनी है मैया मैंने,
इस दुनिया की बातें,
श्रद्धा भाव से करता रहा,
माँ मैं तेरे जगराते,
भक्ति में शक्ति है अम्बे,
यही सोच के सबर करूँ,
अपना आज जो देखूं मैया,
हर पल तेरा शुकर करूँ,
मै तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ।।
सच्ची ज्योत में मैया मैंने,
दर्शन तेरे पाए,
जिसको आसरा तेरा दाती,
वो काहे घबराये,
तू ही तू दिखती है मैया,
मैं जहाँ पर नज़र करूँ,
अपना आज जो देखूं मैया,
हर पल तेरा शुकर करूँ,
मै तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ।।
माँ तेरे आँचल की शीतल,
छाया मैंने पायी,
सुख सागर की बरखा अम्बे,
तूने है बरसाई,
इतनी कृपा चाहे ‘तानु’,
अच्छे वक़्त की कदर करूँ,
अपना आज जो देखूं मैया,
हर पल तेरा शुकर करूँ,
मै तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ।।
मैं तेरा शुकर करूँ,
मैं तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ,
आँखे नम हो जाए माँ जब,
बीते कल का ज़िकर करूँ,
अपना आज जो देखूं मैया,
हर पल तेरा शुकर करूँ,
मै तेरा जिकर करूँ,
काहे फिकर करूँ।।
ईश्वर का धन्यवाद करने से जीवन में सकारात्मकता और शांति बनी रहती है। इस भजन को गाएं और अपने मन में भक्ति का दीप जलाएं। अगर आपको यह पसंद आया तो “तेरी महिमा अपरंपार माँ” और “जय माता दी कहने से सारे काम बनते हैं” जैसे भजन भी सुनें और अपने जीवन को माँ की कृपा से संवारें!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile