मैं लाडली शेरोवाली की माता भजन लिरिक्स

मैं लाडली शेरोवाली की माता भजन में भक्त की शेरावाली माँ के प्रति प्रेम और भक्ति का खूबसूरत परिचय मिलता है। यह भजन माँ की दया और शक्ति का गुणगान करता है, जिसमें भक्त अपने जीवन में माँ की कृपा की कामना करता है। शेरावाली माँ की अनमोल शक्ति और आशीर्वाद से जीवन संवरता है।

Main Ladali Sherowali Ki Mata Bhajan Lyrics

उस ऊँचे मंदिरों वाली की,
मेरी मैया मेहरो वाली की,
मैं लाडली शेरोवाली की,
मैं लाड़ली शेरोवाली की।।

दरबार की शान निराली है,
खाली ना गया सवाली है,
सोइ किस्मत खोले मैया,
ये भाग्य जगाने वाली है,
सुनती है सदा सवाली की,
मेरी झोली भरने वाली की,
मैं लाड़ली शेरोवाली की।।

जो इसके लाडले होते हैं,
वो सदा मौज में होते हैं,
मैया का कोई जवाब नहीं,
ये भक्त मैया के कहते हैं,
लक्ष्मी दुर्गा माँ काली की,
माँ अष्ट भुजाओं वाली की,
मैं लाड़ली शेरोवाली की।।

बिन मांगे झोली भर देगी,
तेरे मन की मैया सुन लेगी,
चल ‘स्नेह’ मैया के मंदिर में,
ये दुखड़े तेरे हर लेगी,
दीनो की माँ रखवाली की,
जय बोलो वैभवशाली की,
मैं लाड़ली शेरोवाली की।।

उस ऊँचे मंदिरों वाली की,
मेरी मैया मेहरो वाली की,
मैं लाडली शेरोवाली की,
मैं लाड़ली शेरोवाली की।।

माँ शेरावाली के आशीर्वाद से ही जीवन में सुख, शांति और सफलता आती है। भक्त अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास से माँ के चरणों में खुद को समर्पित करता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो तो आप “तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएगी” और “परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति” जैसे अन्य भजन भी सुन सकते हैं। जय माता दी!

Leave a comment