माँ की कृपा जब बरसती है, तो जीवन की हर कठिनाई छोटी लगने लगती है। मैं केहना माँ दी किरपा भजन माँ दुर्गा की अपार दया और भक्तों पर होने वाली उनकी कृपा का गुणगान करता है। जब भी कोई भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, माँ उसकी हर परेशानी को दूर कर उसे अपने आशीर्वाद से भर देती हैं। यह भजन हमें माँ की करुणा और प्रेम का अहसास कराता है।
Main Kehna Maa Di Kirpa
कोई पूछदा मेरा हाल,
मैं केहना माँ दी किरपा,
मैनु कीता मालोमाल,
मै केहना मां दी किरपा,
कोई पूछदा मेरा हाल,
मै केहना मां दी किरपा।1।
खुशियाँ दे नाल झोलियाँ भरिया,
आसा माँ मे पुरिया करिया,
चरणा दे विच संगता खड़िया,
दर तो मिल दीया दाता बड़िया,
मैनु चढ़ गया रंग माँ लाल,
मै केहना मां दी किरपा,
कोई पूछदा मेरा हाल,
मै केहना मां दी किरपा।2।
जागे दे विच भेंटा गावा,
हर दम माँ दा शुक्र मनावा,
जोत जगा के ध्यान मै लावा,
श्रद्धा दे नाल दर्शन पावा,
माँ ने बक्शियाँ सुर ते ताल,
मै केहना मां दी किरपा,
कोई पूछदा मेरा हाल,
मै केहना मां दी किरपा।3।
बांह फड़ के माँ पार लगाया,
करके रहमत भाग जगाया,
‘आतिश’ नु दरबार बुलाया,
गगन मान नु लाड लडाया,
मेरे कर ते हल सवाल,
मै केहना मां दी किरपा,
कोई पूछदा मेरा हाल,
मै केहना मां दी किरपा।4।
कोई पूछदा मेरा हाल,
मैं केहना माँ दी किरपा,
मैनु कीता मालोमाल,
मै केहना मां दी किरपा,
कोई पूछदा मेरा हाल,
मै केहना मां दी किरपा।5।
“मैं केहना माँ दी किरपा” भजन माँ की असीम दया और भक्तों पर उनकी कृपा के महत्व को दर्शाता है। माँ दुर्गा हर भक्त के जीवन में उजाला भरती हैं और उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। माँ के इस प्रेम और आशीर्वाद को और गहराई से महसूस करने के लिए “[माँ तेरी चूनरी लाल]” जैसे भजन भी आत्मा को भक्तिरस में डुबो देते हैं। माँ की कृपा हम सब पर बनी रहे, जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile