मैया थारो चांद सरीखो मुखड़ो थाने देख चांद शरमाये

माँ की सुंदरता और आभा ऐसी होती है कि स्वयं चंद्रमा भी उनके सामने फीका पड़ जाता है। मैया थारो चांद सरीखो मुखड़ो, थाने देख चांद शरमाये भजन माँ की अद्भुत शोभा और तेज का वर्णन करता है। भक्त माँ के सौंदर्य की तुलना चंद्रमा से करता है, लेकिन माँ का मुखमंडल तो उससे भी अधिक दिव्य और चमकदार है। यह भजन माँ की अनंत कृपा और आकर्षक स्वरूप की स्तुति करता है।

Mai Tharo Chand Sarikho Mukhado Thane Dekh Chand Sharmaye

राजस्थान रा माही विराजो,
भक्तो री रखवाली माँ,
भक्तो रा सब संकट काटो,
सच्चियाय मात भवानी माँ,
मैया थारो चांद सरीखो मुखड़ो,
थाने देख चाँद शरमाये,
मैया थारी मूरत बड़ी है प्यारी,
भगतो रा मन हरषाये,
मैया म्हारी सच्चिया मात भवानी,
सोलह सिणगार सजाये,
मैया थारी लेउँ मैं नजर उतार,
कहि नजर नही लग जाये।1।

शीश मुकुट कानो में कुंडल,
ओढे लाल चुनरियाँ माँ,
लाल फूलो रो हार गला में,
नाक में नथनी सोभे माँ,
हो मैया थारा केश है घुँघरवाला,
लट उलझी उलझी जाय,
हो मैया थारे हाथो में चुड़लो चमके,
पायलियाँ बजती जाय,
मैया थारो रूप बड़ो ही सुहानो,
थाने देख चाँद शरमाये,
मैया थारी मूरत बड़ी है प्यारी,
भगतो रा मन हरषाये,
मैया म्हारी सच्चिया मात भवानी,
सोलह सिणगार सजाये,
मैया थारी लेउँ मैं नजर उतार,
कहि नजर नही लग जाये।2।

रूप अनूपम मैया थारो,
थाने देख ‘भरत’ सुख पाये माँ,
टाबरिया थारी शरण में आया,
थारा ही गुण गाये माँ,
हो माँ थारे चरणों मे बलिहारी,
“दिलबर” जाये था पर वारी,
कहे ‘भव्य’ है मात भवानी,
हो माँ थाने ध्य्यावे नर और नारी,
थे हो कलयुग रा अवतारी,
मैया थारो रूप बड़ो ही सुहानो,
थाने देख चाँद शरमाये,
मैया थारी मूरत बड़ी है प्यारी,
भगतो रा मन हरषाये,
मैया म्हारी सच्चिया मात भवानी,
सोलह सिणगार सजाये,
मैया थारी लेउँ मैं नजर उतार,
कहि नजर नही लग जाये।3।

राजस्थान रा माही विराजो,
भक्तो री रखवाली माँ,
भक्तो रा सब संकट काटो,
सच्चियाय मात भवानी माँ,
मैया थारो चांद सरीखो मुखड़ो,
थाने देख चाँद शरमाये,
मैया थारी मूरत बड़ी है प्यारी,
भगतो रा मन हरषाये,
मैया म्हारी सच्चिया मात भवानी,
सोलह सिणगार सजाये,
मैया थारी लेउँ मैं नजर उतार,
कहि नजर नही लग जाये।4।

“मैया थारो चांद सरीखो मुखड़ो, थाने देख चांद शरमाये” भजन माँ की दिव्य सुंदरता और उनकी असीम महिमा को दर्शाता है। माँ का तेज और उनकी करुणा भक्तों को जीवन की हर कठिनाई से मुक्त कर देती है। माँ की इस अद्भुत महिमा को और अधिक महसूस करने के लिए “[माँ की ज्योत से जगमग हुआ संसार]” जैसे भजन भी भक्तों के मन में श्रद्धा की भावना को जागृत करते हैं। माँ का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, जय माता दी! ????????

Leave a comment