मात भवानी अम्बे माँ, मेरी नैया भंवर में है भजन भक्त की पुकार और माँ की कृपा का प्रतीक है। जब जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं और हर दिशा से अंधकार घेर लेता है, तब माँ भवानी ही वह शक्ति होती हैं जो हमें सही राह दिखाती हैं। यह भजन माँ के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाता है और हमें सिखाता है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, माँ हमें कभी अकेला नहीं छोड़तीं।
Maat Bhawani Ambe Maa Meri Naiya Bhawar Mien Hai Bhajan Lyrics
मात भवानी अम्बे माँ,
मेरी नैया भवर में है आ,
तू संकट हर ले माँ,
मात भवानी अम्बे रानी।।
जब भी चला कोई लेके सफीना,
तूफा से वो लड़ता जाए,
नाम तेरा माँ रटते रटते,
भव सागर तर जाए,
जब डूबेगी नैया तू आ जाना मैया,
ये गहरा है सागर का पानी।
मात भवानी अम्बे मां,
मेरी नैया भवर में है आ,
तू संकट हर ले माँ,
मात भवानी अम्बे रानी।।
आए मुसीबत मुझ पर अगर माँ,
पलभर में वो लौट जाए,
तेरे चरणों में ये सर झुकाऊं,
जीवन सफल हो जाए,
मैं दिल से पुकारू माँ अर्ज गुजारु,
अब पार करो कल्याणी।
मात भवानी अम्बे मां,
मेरी नैया भवर में है आ,
तू संकट हर ले माँ,
मात भवानी अम्बे रानी।।
है ये तमन्ना ओ अम्बे मैया,
तेरा करम हो जाए,
शीतल हो जाए तन मन दोनों,
पावन ये घर हो जाए,
ये नजरे है प्यासी है विनती जरासी,
मेरे घर भी मैया तू आना।
मात भवानी अम्बे मां,
मेरी नैया भवर में है आ,
तू संकट हर ले माँ,
मात भवानी अम्बे रानी।।
मात भवानी अम्बे माँ,
मेरी नैया भवर में है आ,
तू संकट हर ले माँ,
मात भवानी अम्बे रानी।।
माँ भवानी अपने भक्तों की नैया को भंवर से निकालने वाली हैं। जब भी कोई भक्त सच्चे मन से पुकारता है, माँ तुरंत उसकी सहायता के लिए आती हैं। इस भजन के माध्यम से हम माँ की शक्ति और उनके अनंत प्रेम को महसूस कर सकते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो “तेरे दरबार को नहीं छोड़ना माता” और “मेरी मैया तुम्हे अर्पण, भला हम क्या करें” जैसे भजन भी ज़रूर सुनें, जो माँ के प्रति समर्पण और उनकी कृपा को दर्शाते हैं।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile