Maai Dene Wali Hai Ham Lene Wale Hai Bhajan Lyrics
माई देने वाली है हम लेने वाले है,
आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
रोज रोज मांगने का झंझट ही छोड़ दो,
जिसे जितना चाहिए वो,
माँ से जाके बोल दो,
आज अच्छा मौका है,
तुमको किसने रोका है,
सबसे पहले अर्जी लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
हाथ में ना आये तो झोलीयां पसार ले,
खूब लेके जाना आज मैया के दरबार से,
बात बन जाएगी झोली भर जाएगी,
जोरदार तालियां बजाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
लाखों भक्त लेने वाले मैया ये एक है,
पल में बदल देती किस्मत के लेख है,
काम बन जाए तो झोली भर जाए तो,
झुम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
माई देने वाली है हम लेने वाले है,
आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏