Maa Sharde Maa Sharde Lakhbir Singh Lakkha Bhajan Lyrics
माँ शारदे माँ शारदे,
मां शारदे मां शारदे,
ओ मैया हम तो हैं बालक तेरे माँ,
मां शारदे मां शारदे।।
तू है दयालु बड़ी,
माँ वीणा पाणी,
करती दया हो सब पे,
अम्बे भवानी,
हो मैया विद्या का आके,
हमको भी भण्डार दे,
मां शारदे मां शारदे।।
करदो हमारी आज,
माँ पूरी आशा,
कब से है ‘शर्मा’ तेरे,
दर्शन का प्यासा,
ओ मैया दर्शन हमे भी,
आ के माँ एक बार दे,
मां शारदे मां शारदे।।
मांगे न ‘लक्खा’ तुमसे,
दौलत खजाना,
सात स्वरों का मुझको,
अमृत पिलाना,
ओ मैया मेरी ही माता के जैसा,
बस प्यार दे,
मां शारदे मां शारदे।।
मां शारदे मां शारदे,
मां शारदे मां शारदे,
ओ मैया हम तो हैं बालक तेरे माँ,
मां शारदे मां शारदे।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile