माँ शारदा भवानी बैठी है देखो कैसे यह भजन माँ शारदा की दिव्यता और उनकी कृपा का गुणगान करता है। जब माँ अपने सिंहासन पर विराजमान होती हैं, तो समस्त भक्तों के कष्ट दूर होने लगते हैं। उनकी ममता, आशीर्वाद और करुणा का वर्णन इस भजन में किया गया है। माँ शारदा, जो ज्ञान और संगीत की देवी हैं, भक्तों को सही मार्ग दिखाने वाली और उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली हैं।
Maa Sharda Bhawani Baithi Hai Dekho Kaise Bhajan Lyrics
माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे।।
हाथो में चूड़ी चमके,
माथे में बिंदियां दमके,
कानो में बाली लटके,
बालो में गजरा महके,
लहराए केश ऐसे,
काली घटा के जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे।।
हीरो जड़ी है नथनी,
सोने की पहने ककनी,
पाओ में पहने मुंदरी,
ओढे है लाल चुनरी,
चेहरा चमक रहा है,
पूनम के चाँद जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे।।
पाओ में है महावल,
पायल है घुंघरू वाली,
आंखे है काली काली,
होठो पे लाल लाली,
माँ के नयन है ऐसे,
खिलते कमल हो जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे।।
माँ शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे,
मां शारदा भवानी,
बैठी है देखो कैसे।।
माँ की महिमा अपरंपार है, और जब भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारते हैं, तो माँ उन्हें कभी निराश नहीं करतीं। यदि आप माँ शारदा के भजनों से अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ करना चाहते हैं, तो “वीणा वाली माँ शारदे” और “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” जैसे भजनों को भी पढ़ें और माँ की भव्यता का अनुभव करें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile