Maa Murade Puri Karde Halva Batungi Bhajan Lyrics
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मैं शीश झुकाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।।
संतो महंतो को बुला के,
घर में कराऊं जगराता,
सुनती है सब की फरियादे,
मेरी भी सुन लेगी माता,
झोली भरेगी,
संकट हरेगी, दर पे आऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।।
विनती सुनो शेरा वाली,
माँ खड़ी मैं बन के सवाली,
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
गोद है लाल से खाली,
विनती सुनो, झोली भरो,
मैं दर पे आउंगी,
मैं शीश झुकाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।।
भवन तेरा सब से ऊँचा माँ,
और गुफा तेरी न्यारी,
भाग्य विधाता ज्योता वाली माँ,
कहती है दुनिया सारी,
दाति तुम्हारा, लेके सहारा,
दर पे आउंगी, शीश झुकाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मैं शीश झुकाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile