माँ मैं तेरा लाडला भजन लिरिक्स

माँ मैं तेरा लाडला भजन एक भक्त के अपनी माँ दुर्गा के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। जब भक्त माँ के चरणों में खुद को समर्पित करता है, तो उसे ऐसा लगता है जैसे वह उनकी गोद में सुरक्षित है। यह भजन भावनाओं से भरा हुआ है और भक्तों को माँ के स्नेह का अनुभव कराता है। माँ की ममता और कृपा का एहसास इस भजन के हर शब्द में झलकता है।

Maa Main Tera Ladla Bhajan Lyrics

माँ मैं तेरा लाडला,

ऊँगली पकड़ के ले आई मुझे,
नौरात्रि में बुलाई मुझे,
माँ ओ मेरी माँ मै तेरा लाडला।।

देखी ऐसी जन्नत ना देखी और कहीं,
तेरी वैष्णो नगरी है दुनिया से हंसी,
रखना मुझे चरणों तले पूजा करूँ तेरी,
तेरे बिना तू ही बता क्या ज़िन्दगी मेरी,
मैं तो तेरे बाँहों की गोद में पला
माँ ओ मेरी माँ मै तेरा लाडला।।

Leave a comment