माँ दुर्गा की महिमा इतनी अपरंपार है कि कोई भी शब्द उसका संपूर्ण वर्णन नहीं कर सकता। जब भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो वह अपने कृपा-संग से उसके जीवन के समस्त दुख और कष्ट हर लेती हैं। माँ की महिमा अपरंपार भगत के कष्ट मिटाती है भजन माँ की इसी असीम करुणा और अनुकंपा का गुणगान करता है, जो हमें विश्वास दिलाता है कि माँ अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहती हैं। आइए, इस भजन के माध्यम से माँ की महिमा का स्मरण करें और उनकी कृपा का अनुभव करें।
Maa Ki Mahima Aparmpar Bhagat Ke Kasht Mitati Hai
माँ की महिमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है,
कष्ट मिटाती है,
माँ दुखड़े दूर भगाती है,
मां की महीमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है।1।
कटरा में वो वास है करती,
होके सिंह सवार,
बाणगंगा का अमृत पानी,
सबका करे उद्धार,
कठिन चढ़ाई तुम भी चढ़लो,
कठिन चढ़ाई तुम भी चढ़लो,
हो जाए बेड़ा पार,
मां की महीमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है।2।
हमने सुना तू भेद ना करती,
रखती सबका मान,
देखे ना राजा रंक ना देखे,
सब है एक समान,
भाव से तुम भी माँ को मनालो,
भाव से तुम भी माँ को मनालो,
पूरी करती आस,
मां की महीमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है।3।
ध्यानु ने पूजा श्रीधर पूजे,
पूजे तेरा नंदलाल,
देवी देवता मंगल गावे,
करे तेरी जयकार,
‘शंकर’ तेरे भजन है गाता,
‘शंकर’ तेरे भजन है गाता,
रख दो सिर पे हाथ,
मां की महीमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है।4।
माँ की महिमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है,
कष्ट मिटाती है,
माँ दुखड़े दूर भगाती है,
मां की महीमा अपरंपार,
भगत के कष्ट मिटाती है।5।
वी नहीं, बल्कि करूणामयी माता हैं, जो अपने भक्तों की हर पीड़ा को हरती हैं और उन्हें सही मार्ग दिखाती हैं। माँ की महिमा अपरंपार भगत के कष्ट मिटाती है भजन हमें यह अनुभूति कराता है कि माँ का आशीर्वाद हर संकट का हल है। यदि यह भजन आपके मन को श्रद्धा से भर देता है, तो “माँ दुर्गे दुःख निवारिणी” भजन भी अवश्य करे, जिसमें माँ की दयालुता और भक्तों के प्रति उनके स्नेह का सुंदर चित्रण किया गया है।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile