माँ के चरणों में जग समाया है भजन लिरिक्स

माँ दुर्गा की महिमा अपरंपार है, उनके चरणों में समर्पण ही सच्ची भक्ति का प्रतीक है। माँ के चरणों में जग समाया है भजन हमें यही संदेश देता है कि संपूर्ण संसार माँ की शरण में ही सुख-शांति और मोक्ष प्राप्त कर सकता है। जब भक्त प्रेम और श्रद्धा से माँ को पुकारता है, तो माँ हमेशा उसकी रक्षा करने के लिए उपस्थित रहती हैं।

Maa Ke Charano Me Jag Samaya Hai Bhajan Lyrics

माँ के चरणों में जग समाया है,
माँ के बिन लागे जग पराया है,
बड़ा पावन पुनीत माँ का दर,
हमने भक्तो को कहते पाया है।।

आये धनवान या कोई निर्धन,
सबको मिलता है यहाँ अपनापन,
उसके दर्शन से मात्र ये भक्तो,
दूर हो जाये तेरी हर उलझन,
माँ के दर प्यार मिले,
यहां हर फूल खिले,
माँ की ममता का सबपे साया है,
माँ के चरणों मे जग समाया है,
माँ के बिन लागे जग पराया है।।

माँ अंधेरों में रोशनी करदे,
जितनी चाहे बो झोलियां भरदे,
जितना जी चाहे माँगलो माँ से,
माँ मुरादे तेरी पूरी करदे,
चलो माँ के दर पे चलो,
ज़रा न देर करो,
शेरावाली ने अब बुलाया है,
माँ के चरणों मे जग समाया है,
माँ के बिन लागे जग पराया है।।

बीच मझदार में पड़े बेड़े,
इसी माँ ने उन्हें निकाले है,
गमो से घिरने वाले भक्तों को,
इसी माँ ने उन्हें सम्हाले है,
कहे ‘राजेन्द्र’ सुनो,
माँ के सब भक्त बनो,
मोह माया में क्यों रिझाया है,
माँ के चरणों मे जग समाया है,
माँ के बिन लागे जग पराया है।।

माँ के चरणों में जग समाया है,
माँ के बिन लागे जग पराया है,
बड़ा पावन पुनीत माँ का दर,
हमने भक्तो को कहते पाया है।।

गीतकार/गायक – राजेंद्र प्रसाद सोनी।

माँ के चरणों में शीश झुका देने से ही सारे दुःख दूर हो जाते हैं, और जीवन आनंदमय हो जाता है। जब तक भक्त की भक्ति सच्ची होती है, माँ की कृपा भी उसके साथ बनी रहती है। अगर आपको यह भजन अच्छा लगा, तो माँ दुर्गा के अन्य भजनों को भी अवश्य सुनें और अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ करें। “शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये” और “बिगड़ी बनाने आजा एक बार मेरी मैया” जैसे अन्य भजन भी आपको माँ की महिमा का एहसास कराएंगे। जय माता दी! ????✨

Leave a comment