माँ करते तेरा वंदन स्वीकार करो ना भजन लिरिक्स

माँ करते तेरा वंदन स्वीकार करो ना यह भजन माँ के चरणों में समर्पण की भावना को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे दिल से माँ की आराधना करता है, तो माँ उसकी प्रार्थना को जरूर स्वीकार करती हैं। यह भजन माँ की महिमा और उनकी कृपा को भावुकता के साथ व्यक्त करता है।

Maa Karte Tera Vandan Swikar Karo Na Bhajan Lyrics

माँ करते तेरा वंदन,
स्वीकार करो ना,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

हर और मची त्राहि त्राहि,
घबराया सब संसार,
सब शोक में है नर नारी,
चहू और है हाहाकार,
हर ले अब संकट आके,
उद्धार करो माँ,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

ना माँग किसी की उजड़े,
ना खोए लाल को,
ना भाई किसी का बिछड़े,
सब कोसे काल को,
अब टूटी धीर बंधाने,
सरकार चलो ना,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

ये हरी भरी है बगियाँ,
ना उजड़े फुलवारी,
ना बूढ़ा बाप ही रोए,
ना रोए महतारी,
फैला ममता का आँचल,
थोड़ा प्यार करो ना,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

अब जुगत सभी कर डाली,
सब रक्षा विहीन से,
विष दंश लिए ये दानव,
आया है चीन से,
तुम काली रूप में आओ,
संहार करो माँ,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

माँ करते तेरा वंदन,
स्वीकार करो ना,
भय मुक्त करो एक दानव,
आया है कोरोना,
हे जगत की पालन हार,
सुनलो ना करुण पुकार।।

माँ भगवती अपने भक्तों के प्रेम और श्रद्धा को कभी व्यर्थ नहीं जाने देतीं। उनकी कृपा सदा उन पर बनी रहती है जो सच्चे मन से उनका वंदन करते हैं। यह भजन हमारी आस्था को और भी मजबूत करता है। अगर आप और भी भक्तिमय भजनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो “मैया सदा मुझ पर कृपा की नजर रखना” और “ऊँचे पर्वत मैया का दरबार है” जैसे भजनों को जरूर सुनें।

Leave a comment