माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बे रानी लिरिक्स

Maa Hai Sacchi Sarkar Meri Ambe Rani

माँ अम्बे की महिमा अपार है, उनकी कृपा के बिना यह सृष्टि अधूरी है। “माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बे रानी” भजन माँ की महिमा का गुणगान करता है और हमें यह एहसास कराता है कि जब तक माँ का आशीर्वाद हमारे सिर पर है, तब तक हमें किसी भी विपत्ति का भय नहीं। माँ शक्ति, करुणा और दया की प्रतिमूर्ति हैं, जो अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उनका कल्याण करती हैं।

माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अम्बे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

ये भी देखे – सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार।

ज्वाला बन कर आद-भवानी,
जगराते में आई,
खुशियों के भंडारे भर कर,
साथ में अपने लाई,
आज सभी के कर देगी माँ,
सपने सारे साकार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

मन दीवाना हो गया मेरा,
पा कर दरश तुम्हारा,
तेरा दर्शन मिला हो गया,
धन्य भाग्य हमारा,
नाम तेरा मेरे जीवन का,
बन जाए आधार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अम्बे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

माँ अम्बे सच्ची सरकार हैं, जो भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं। उनकी कृपा से जीवन संवर जाता है, और भक्ति का मार्ग हमें सच्चे आनंद की ओर ले जाता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी” और “ज्योत को शीश नवाओं सभी गुण मैया जी के गाओं सभी” जैसे और भी भक्तिमय भजन सुनें और माँ की भक्ति में लीन हो जाएं। जय माता दी! 🙏✨

Leave a comment