कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो भजन लिरिक्स

“कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो” भजन में भक्त अपनी माँ दुर्गा के प्रति अपने अटूट प्यार और श्रद्धा को व्यक्त करता है। यह भजन माँ के प्रति एक गहरी भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, जिसमें भक्त माँ से प्रेम और आशीर्वाद की प्राप्ति की कामना करता है। माँ दुर्गा के प्रति इस तरह के भजन भक्ति की एक अत्यधिक सुंदर और प्यारी अभिव्यक्ति होते हैं। इस भजन के जरिए भक्त माँ से अपनी इच्छा पूरी करने की प्रार्थना करता है, और अपने जीवन को माँ की कृपा से संपूर्ण बनाने की कोशिश करता है।

Koi Pyar Se Meri Maiya Ko Saja Do Bhajan Lyrics

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा,
श्रृंगार हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा।

गंगा जल से,
मैया को नहला दो,
रोली का टिका,
माथे पे लगा दो,
माथे पे लगा दो,
फिर प्यार से पायलियाँ पहना दो,
गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा,
श्रृंगार हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा।।

कानो में मैया के,
कुंडल पहना दो,
हाथो में मैया के,
मेहंदी लगा दो,
फिर प्यार से चुनर ओढ़ा दो,
गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा,
श्रृंगार हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा।।

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा,
श्रृंगार हो जाएगा,
कोईं प्यार से मेरी मैया को सजा दो,
गजब हो जाएगा।।

“कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो” भजन माँ दुर्गा के प्रति भक्त की श्रद्धा और प्यार को दर्शाता है। इस भजन के माध्यम से हम माँ की महिमा का गुणगान करते हुए उनसे आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। इस भजन से प्रेरित होकर आप अन्य सुंदर भजनों का आनंद भी ले सकते हैं, जैसे “मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में”, “कोई भाव से मेरी मैया को मना ले”, और “माँ के आँचल की छाया तू और कहीं ना पाएगा”। ये भजन माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का माध्यम बनते हैं।

Share

Leave a comment