Kitane Dino Ke Bad Hai Aai Bhakto Raat Bhajan Ki Lyrics
कितने दिनों के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की,
अब आ भी जा माँ,
आस लगाई आई,
भक्तो रात भजन की।।
सूरज चाँद सितारे हरदम,
तेरा माँ गुण गाते,
दूर दूर से भक्त माँ तेरे,
दर्शन पाने आते,
तेरे चरणों में माँ,
ज्योत जलाई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की।।
दुखियों का दुःख दूर करे माँ,
दुष्टों का संहार करे,
जो माँ को श्रद्धा से ध्याये,
माँ उसका उद्धार करे,
सच कहती हूँ है ये,
ममता की माई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की।।
इस जग में सबकुछ है पराया,
झूठी है सब माया,
धूल जाते है पाप सभी जब,
माँ का दर्शन पाया,
बस दर्शन पा ले तेरा,
शेरावाली माई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की।।
कितने दिनों के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की,
अब आ भी जा माँ,
आस लगाई आई,
भक्तो रात भजन की।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏