कौन जाने मैया रानी जाने किस पे कृपा कर दे भजन माँ की अनंत कृपा और उनकी रहस्यमयी लीलाओं का वर्णन करता है। माँ का आशीर्वाद किस भक्त को कब और कैसे प्राप्त होगा, यह केवल वे ही जानती हैं। जब भक्त सच्चे मन से माँ की आराधना करता है, तो माँ उसकी झोली खुशियों से भर देती हैं।
Kaun Jane Maiya Rani Jane Kis Pe Kripa Kar De Lyrics
कौन जाने मैया रानी,
जाने किस पे कृपा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।।
नर तन देकर धन्य किया,
और धन्यवाद इस वाणी के,
किस्मत में माँ का प्यार मिला,
और दर्शन मैया रानी के,
तन मन अर्पण आत्मसमर्पण,
जो ख़ुशी ख़ुशी कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।
कौन जाने मईया रानी,
जाने किस पे कृपा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।।
दरबार बहुत देखे जग में,
पर ये दरबार अजूबा है,
हर मनोकामना पूर्ण हुई,
जिसने श्रद्धा से पूजा है,
हम क्या जाने इसकी क्षमता,
झोली एक पल में भर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।
कौन जाने मईया रानी,
जाने किस पे कृपा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।।
देने वाले तो लाखो है,
पर तुम्हे भिखारी कर देंगे,
इज्जत से जीने जग में,
फिर कभी नहीं अवसर देंगे,
मांग वहां सम्मान जहाँ,
भव से निहाल कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।
कौन जाने मईया रानी,
जाने किस पे कृपा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।।
कौन जाने मैया रानी,
जाने किस पे कृपा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे,
वो चाहे उजड़े गुलशन को,
हरा भरा कर दे।।
माँ की कृपा असीम है और उसका कोई मोल नहीं। सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद माँ जरूर पूरी करती हैं। जब जीवन में कठिन समय आए, तो सिर्फ माँ का नाम लीजिए, वे अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करतीं। इस भजन के माध्यम से माँ के प्रति अपनी भक्ति को और गहरा करें और उनकी कृपा से अपने जीवन को संवारें।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile