करुणामयी दुःखनाशिनी कल्याण कर कृपालिनी भजन लिरिक्स

करुणामयी दुःखनाशिनी कल्याण कर कृपालिनी यह भजन माँ भगवती की असीम कृपा और उनकी दयालुता का गुणगान करता है। भक्त माँ को करुणामयी, दुःखनाशिनी (सभी दुखों को हरने वाली) और कृपालिनी (कृपा बरसाने वाली) कहकर पुकारता है। जब जीवन में संकट आता है, तब माँ की शरण ही एकमात्र सहारा होती है।

Karunamayi Dukhnashini Kalyan Kar Kripalini Bhajan Lyrics

करुणामयी दुःखनाशिनी,
कल्याण कर कृपालिनी,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ।।

करुणा दिखाओ लाल पे,
करुणा दिखाओ लाल पे,
हम फूल है तेरी डाल के,
हम फूल है तेरी डाल के,
मुरझाए ना ये फूल माँ,
मुरझाए ना ये फूल माँ,
रक्षा करो भय हारिणि,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ।।

तेरे हजारों नाम है,
तेरे हजारों नाम है,
जाने ना कितने धाम है,
जाने ना कितने धाम है,
दुर्गा हो तुम लक्ष्मी हो तुम,
दुर्गा हो तुम लक्ष्मी हो तुम,
काली खप्पर धारिणी,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ।।

तेरे चरण में वास दे,
तेरे चरण में वास दे,
माँ ज्ञान का तू प्रकाश दे,
माँ ज्ञान का तू प्रकाश दे,
मन का अँधेरा दूर हो,
मन का अँधेरा दूर हो,
‘सोनू’ को दे वो रौशनी,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ।।

करुणामयी दुःखनाशिनी,
कल्याण कर कृपालिनी,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ,
माँ सच्चियाँ माँ सच्चियाँ।।

माँ भगवती की कृपा जिसके भी जीवन में बरसती है, वह सभी संकटों से मुक्त हो जाता है। सच्चे मन से माँ की आराधना करें, उनके चरणों में श्रद्धा और भक्ति रखें, और निश्चिंत रहें कि वे आपको कभी निराश नहीं करेंगी। इसी तरह के और भी भक्तिमय भजनों को पढ़ें और गाएं, जैसे “माँ शेरावाली जग से निराली”, “अगर मैया तेरी कृपा ना होती” और “तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार”। माँ की कृपा आप पर सदा बनी रहे!

Leave a comment