जब जीवन में कठिनाइयाँ बढ़ने लगती हैं और हर ओर अंधकार सा महसूस होता है, तब माँ भवानी ही वह शक्ति हैं, जो हमें सहारा देती हैं। कर दो दया दृष्टि सब पर भवानी भजन माँ दुर्गा से करुणा और कृपा की याचना करता है। यह भजन हमें सिखाता है कि माँ की दया दृष्टि पड़ते ही सारे संकट दूर हो जाते हैं और भक्त के जीवन में शांति और सुख का संचार होता है।
Kar Do Daya Drishti Sab Par Bhawani Bhajan Lyrics
कर दो दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
आए शरण में,
हम दुःख से हारे,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
हमको भरोसा है बस तुम्हारा,
संकट मिटा दो माँ तुम हमारा,
चिंतन करुँ मैं हरदम तुम्हारा,
सबसे पावन नाम तिहारा,
मुझपे करो माँ करुणा का साया,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
तुम चिंतापूर्णि तुम चिंता हरती,
जो दर पे आए तुम झोली भरती,
मैं भी खड़ी हूं मां तेरे द्वारे,
अंखियां ये मेरी तुमको निहारे,
उपकार मुझ पर इतना मां कर,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
तुम नैना देवी तुम ही मां ज्वाला,
नाम से तेरे जग में उजाला,
मेरे ह्रदय में ज्योति जगाओ,
अंधकार जीवन का तुम मिटाओ,
अपना मां दर्शन हमको दिखाओ,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
चरणों में अपने मुझको बिठालो,
आंचल में अपने हमको छुपा लो,
अवगुण हमारे सारे विसारो,
मेरी ओर भी माँ अब निहारो,
दाती ये सागर तुझको पुकारे,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
कर दो दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
आए शरण में,
हम दुःख से हारे,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कर दों दया दृष्टि,
सब पर भवानी,
हे मात मेरी हे मात मेरी।।
जय-जय अम्बे जय-जय अम्बे,
जय जगदम्बे जय जय अम्बे,
जय-जय अम्बे जय-जय अम्बे,
जय जगदम्बे जय जय अम्बे।।
Singer – Sagar Sawariya & Bhawna Gupta
माँ भवानी की दया दृष्टि जिस पर पड़ जाती है, उसका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाता है। उनकी कृपा से हर बाधा दूर हो जाती है और नया उत्साह प्राप्त होता है। यदि यह भजन आपके हृदय को भक्ति भाव से भर दे, तो तेरे स्वागत में मैया जी मैंने पलके बिछाई है जैसे अन्य माँ दुर्गा के भजन भी आपकी श्रद्धा को और गहरा कर सकते हैं। माँ की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे! जय माता दी! ????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile