Kali Kali Amavas Ki Raat Mien Bhajan Lyrics
श्लोक-
ॐ ह्रीं ऐं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः,
ॐ ह्रीं ऐं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः।।
काली काली महाकाली,
काली काली महाकाली,
काली काली अमावस की रात में,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
ये अमावस की रात बड़ी काली,
ये अमावस की रात बड़ी काली,
घूमने निकली माता महाकाली,
घूमने निकली माता महाकाली,
एक दानव का मुंड लिए हाथ में,
एक दानव का मुंड लिए हाथ में,
काली काली अमावस की रात मे,
काली काली अमावस की रात मे,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
केश बिखरे माँ के काले काले,
केश बिखरे माँ के काले काले,
नैना मैया के हैं लाले लाले,
नैना मैया के हैं लाले लाले,
काला कुत्ता भैरव जी के साथ में,
काला कुत्ता भैरव जी के साथ में,
काली काली अमावस की रात मे,
काली काली अमावस की रात मे,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
रूप भैरव जी का काला काला,
रूप भैरव जी का काला काला,
ये तो है मैया काली का लाला,
ये तो है मैया काली का लाला,
बेटा घूमने चला माँ के साथ में,
बेटा घूमने चला माँ के साथ में,
काली काली अमावस की रात मे,
काली काली अमावस की रात मे,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
बावन भैरव और छप्पन है करुआ,
बावन भैरव और छप्पन करुआ,
साथ सौ सौगन खेल रहो बरुआ,
साथ सौ सौगन खेल रहो बरुआ,
चौंसठ जोगिनया मैया के साथ में,
चौंसठ जोगिनया मैया के साथ में,
काली काली अमावस की रात मे,
काली काली अमावस की रात मे,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
माता काली के मुख से निकले ज्वाला,
माता काली के मुख से निकले ज्वाला,
गले पहने है मुंडों की माला,
गले पहने है मुंडों की माला,
है रूह काँपे है राही के रात में,
है रूह काँपे है राही के रात में,
काली काली अमावस की रात मे,
काली काली अमावस की रात मे,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।
काली काली महाकाली,
काली काली महाकाली,
काली काली अमावस की रात में,
काली निकली काल भैरव के साथ में।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile