भक्ति का असली आनंद तब मिलता है जब हम सच्चे मन से माँ के चरणों में हाजिरी लगाते हैं। कभी माँ के द्वारे पे आकर तो देखो भजन इसी भावना को दर्शाता है, जहाँ भक्त माँ की कृपा और प्रेम का अनुभव करता है। इस भजन के माध्यम से माँ के दरबार की महिमा और वहाँ मिलने वाली शांति को महसूस किया जा सकता है।
Kabhi Maa Ke Dware Pe Aakar To Dekho Bhajan Lyrics
गमे जिंदगी फूल,
बनकर खिलेगी,
कभी माँ के द्वारे पे,
आकर तो देखो,
तेरे दर्द गम सारे,
पल में मिटेंगे,
कभी दर्दे गम तुम,
सुनाकर तो देखो।।
बिगड़ा मुकद्दर बनाती है मैया,
रोते हुए को हँसाती है मैया,
मेरी माँ के दर पे सबकुछ मिलेगा,
कभी अपनी झोली फैलाकर तो देखो,
कभी माँ के द्वारे पर,
आकर तो देखो,
गमे जिंदगी फूल,
बनकर खिलेगी,
कभी माँ के द्वारे पर,
आकर तो देखो।।
बिछड़े हुओं को मिलाती है मैया,
डूबे हुओं को बचाती है मैया,
नहीं इसके जैसा दयालु जहाँ में,
कभी सच्चे दिल से बुलाकर तो देखो,
कभी माँ के द्वारे पर,
आकर तो देखो,
गमे जिंदगी फूल,
बनकर खिलेगी,
कभी माँ के द्वारे पर,
आकर तो देखो।।
गमे जिंदगी फूल,
बनकर खिलेगी,
कभी माँ के द्वारे पे,
आकर तो देखो,
तेरे दर्द गम सारे,
पल में मिटेंगे,
कभी दर्दे गम तुम,
सुनाकर तो देखो।।
माँ के द्वार पर जो भी श्रद्धा से आता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। माँ की कृपा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। माँ की इसी महिमा को और करीब से जानने के लिए “ढोल बजने लगे भक्त गाने लगे”, “मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी” और “मेरी माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और माँ की कृपा का अनुभव करें।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile