ज्वाला माँ तेरा द्वारा लागे है हमको प्यारा भजन लिरिक्स

माँ ज्वाला देवी का दरबार भक्तों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। ज्वाला माँ तेरा द्वारा लागे है हमको प्यारा भजन में भक्त माँ की महिमा का गुणगान करते हुए उनके दरबार की महत्ता को दर्शाते हैं। माँ के पावन चरणों में आकर हर दुख, भय और चिंता समाप्त हो जाती है, और भक्तों को अनंत शांति व शक्ति प्राप्त होती है।

Jwala Maa Tera Dwara Lage Hai Humko Pyara Bhajan Lyrics

ज्वाला माँ तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा,
पानी में जलती ज्वाला,
इसका है भेद निराला,
अकबर ने शीश झुकाया,
सोने का छत्र चढ़ाया,
चरणों में गिरकर तेरे,
बोले जयकारा,
ज्वाला मां तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा।।

तेरे मंदिर जो भी आए,
तुमको शीश झुकाए,
मैया मांगे तुमसे मुरादे,
अपनी खाली झोली लेकर,
द्वार तुम्हारे आकर,
तेरे चरणों में शीश नवाए,
सबकी झोली भरे,
आस पूरी करे,
जीवन में भक्तों के तू,
करती उजाला,
ज्वाला मां तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा।।

अकबर के दरबार में ध्यानु,
तेरा ध्यान लगाए,
मैया तुमने लाज बचाई,
घोड़े का सर कटा परन्तु,
उसको आंच ना आई,
तेरी जय हो ज्वाला माई,
तेरे चरण पड़े,
जयकार करे,
तेरी महिमा जो जानी,
अकबर घबराया,
ज्वाला मां तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा।।

ज्वाला माँ की महिमा जो भी,
सच्चे मन से गाए,
उसका बेड़ा पार लगाए,
ज्वाला माँ अपने भक्तों को,
अपने पास बुला के,
सबको दुःख संकट से उबारे,
जो भी दरश करे,
माँ की इस ज्योत के,
उसके जीवन में मैया,
उजियारा लाए,
ज्वाला मां तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा।।

ज्वाला माँ तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा,
पानी में जलती ज्वाला,
इसका है भेद निराला,
अकबर ने शीश झुकाया,
सोने का छत्र चढ़ाया,
चरणों में गिरकर तेरे,
बोले जयकारा,
ज्वाला मां तेरा द्वारा,
लागे है हमको प्यारा।।

माँ ज्वाला देवी की कृपा से भक्तों का हर कष्ट मिट जाता है और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। उनकी असीम महिमा का अनुभव करने के लिए “मैं भी आया हूँ दरबार माँ मेरी बिगड़ी बना दो”, “कभी माँ के द्वारे पे आकर तो देखो” और “मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी” जैसे भजनों को भी करें और माँ की कृपा का अनुभव करें।

Leave a comment