जिस घर में मैया का सुमिरन होता भजन माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जिस घर में माँ की भक्ति और सुमिरन होता है, वहाँ सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। जब भी भक्त सच्चे मन से माता रानी का ध्यान करते हैं, तो उनकी कृपा से हर कष्ट मिट जाते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
Jis Ghar Mien Maiya Ka Sumiran Hota Bhajan Lyrics
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मईया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।।
जिसको माँ की दया मिले,
उसकी तो चांदी चांदी है,
अपने भक्त के घर में माँ ने,
सुख की झड़ी लगा दी है,
ख़ुशियों से भर पूर आंगन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।।
जोत नूरानी मैय्या की,
सारे ही कष्ट मिटाती है,
ममता की शीतल छैया में,
मन बगिया खिल जाती है,
मोर बनके नाच रहा तन मन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।।
सारे जग को पालती ये,
अम्बे मात भवानी है,
आठों पहर चरण सेवा में,
रहता ये ‘चोखानी’ है,
बड़ भागी वो जिसे दर्शन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।।
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मईया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।।
माँ दुर्गा की भक्ति से जीवन में हर मुश्किल आसान हो जाती है। अगर आप भी अपने घर-परिवार में माँ की कृपा चाहते हैं, तो भक्ति के इस मार्ग पर आगे बढ़ें। इसी भक्ति को और गहराई से महसूस करने के लिए “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” और “साँचा है तेरा दरबार ओ मैया शेरोवाली” जैसे भजनों का पाठ करें। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile