Jis Din Maiya Ji Tera Darshan Hoga Bhajan Lyrics
जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैया जी तेरा दरशन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धार से अर्चन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
तेरा मेरा रिश्ता मैया बहुत है पुराना,
मुझको मैया जी मेरी कभी ना भुलाना,
ज्ञान तेरा मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जैसा भी कहोगी मुझे वैसा ही मंजूर है,
दृष्टि दया की मुझ पर भरपूर है,
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जिस दिन मैया जी तेरा दर्शंन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैया जी तेरा दरशन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏