जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया भजन लिरिक्स

“जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया” भजन भक्तों की अपनी माँ दुर्गा के प्रति असीम श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है। इस भजन में भक्त माँ से अपना गहरा संबंध जोड़ता है और अपने जीवन के हर पहलू में माँ के आशीर्वाद की महिमा का गुणगान करता है। जब कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ दुर्गा की पूजा करता है, तो उसका जीवन भी सुखमय और समृद्ध हो जाता है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम भी अपनी श्रद्धा को माँ दुर्गा के चरणों में अर्पित करें।

Jinka Meri Maiya Se Lagav Ho Gaya Bhajan Lyrics

जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है सागर में जा ज़रूर,
जिसका ठीक राह पे बहाव हो गया,
जिनका मेरी मईया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया।।

जो भी बैठे है माँ की कश्ती में,
लग जाए चार चाँद हस्ती में,
जो भी गुण मैया के गाते हैं,
उनके चर्चे है गली बस्ती में,
ज़िन्दगी में उनके बदलाव हो गया ,
जिनका मेरी मईया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया।।

जिनको दादीजी का सहारा है,
उनका मझधार ही किनारा है,
जो भी भक्ति करे है मैया की,
कभी हिम्मत नहीं वो हारा है,
हर हाल में खुश रहने का स्वभाव हो गया,
जिनका मेरी मईया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया।।

वो बड़े खुशनसीब होते हैं,
माँ के जो भी करीब होते हैं,
जो भी है दूर झुंझुनू वाली से,
वो बड़े बदनसीब होते है,
भक्तों जिनका मैया से अलगाव हो गया,
ज़िन्दगी में उनके तनाव हो गया,
जिनका मेरी मईया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया।।

जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है सागर में जा ज़रूर,
जिसका ठीक राह पे बहाव हो गया,
जिनका मेरी मईया से लगाव हो गया,
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया।।

“जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया” भजन हमें यह याद दिलाता है कि जब हमारी आस्था और विश्वास माँ दुर्गा में पूरी तरह समर्पित हो जाता है, तो जीवन में हर संकट का समाधान हो जाता है। इस भजन के शब्दों के साथ हम माँ के आशीर्वाद से भरे अपने जीवन को और भी समृद्ध और खुशहाल बनाते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप “माँ की कृपा”, “दुर्गा माँ के भजन”, और “सुरक्षा की देवी माँ” जैसे अन्य भजनों का भी आनंद ले सकते हैं, जो हमें माँ के आशीर्वाद की शक्ति और उनके साथ जुड़ने की प्रेरणा देते हैं। जय माँ दुर्गा!

Share

Leave a comment