नवरात्रि का पर्व आस्था, श्रद्धा और उल्लास से भरा होता है, और इस दौरान माँ दुर्गा की उपासना के साथ भक्त अपना जीवन संवारते हैं। झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की महिमा और उनके प्रति भक्तों की भक्ति को दर्शाता है। यह भजन न केवल नवरात्रि की खुशियाँ मनाता है, बल्कि भक्तों के दिलों में माँ के प्रति प्रेम और श्रद्धा को भी प्रगाढ़ करता है।
Jhuman Nachan Ke Din Aaye Navratri Bhajan Lyrics
झुमन नाचन के दिन आए,
हम सब है मंगल ये गाए,
नौरातों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
कष्टों की घडी है आई,
थामो आके माँ ये कलाई,
माँ बेटे का रिश्ता निभा दो,
यूँ ना मुझको तुम भुला दो,
दया की तुम हो मैया मूरत,
आके दिखा दो अपनी सूरत,
तेरा दर्शन पा के मेरा,
मन हर्षाए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
बच्चे जैसे है माँ तेरे,
अपने आँचल में हमें लेले,
माँ के जैसा नहीं है कोई;
किस्मत मेरी क्यों माँ सोइ,
आ के मैया मुझे सम्भालों,
यूँ ना दर से अपने टालो,
कइया मन में मेरा क्यों,
इतना घबराए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
सुनले मेरी विनती माँ,
छुपके बैठी तू कहाँ,
‘राखी’ के घर की कुलदेवी,
पलभर भी ना कर अब देरी,
चरणों में तेरे चारो धाम,
रखना मैया मेरा मान,
चरणों की रज पाकर मैया,
नाचू गाऊं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
झुमन नाचन के दिन आए,
हम सब है मंगल ये गाए,
नौरातों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।
गायक – राजू मेहरा जी।
नवरात्रि के हर दिन के साथ हम माँ दुर्गा की शक्ति का अनुभव करते हैं, और इस भजन से हमें उनकी शक्ति और आशीर्वाद का अहसास और भी गहरा हो जाता है। जैसे जैसे हम नवरात्रि के दूसरे भजनों को सुनते हैं, हम माँ दुर्गा के चरणों में और भी करीब जाते हैं। यदि आपको यह भजन अच्छा लगा हो, तो “माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है” भजन भी जरूर सुनें और माँ के आशीर्वाद से भरपूर अनुभव करें। जय माँ दुर्गा! ????✨

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile