Jhilmil Sitaro Ki Chunar Maiya Bhajan Lyrics
झिलमिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मेरी माथे की बिंदिया का,
रंग हो ना फीका,
मांग में सिंदूर का,
माँ सजता रहे टिका,
रखना सदा ही सुहागन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मै सोलह श्रृंगार मैया,
करती रहूं हरदम,
सजना के चरणों में,
निकले मेरा दम,
सेवा में गुजरे ये जीवन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मेरे घर परिवार का,
खयाल मैया रखना,
मेरी बगिया की संभाल,
मैया रखना,
हम सब है तेरी ही संतान मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिलमिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏