Jay Jay Hey Jagdambe Mata Bhajan Lyrics
जय जय हे जगदम्बे माता,
द्वार तिहारे जो भी आता,
बिन माँगे सबकुछ पा जाता,
जय जय हें जगदम्बे माता,
जय जय हे जगदम्बे माता।।
तू चाहे तो जीवन दे दे,
चाहे पल में जीवन ले ले,
तू चाहे तो जीवन दे दे,
चाहे तो पल में जीवन ले ले,
जन्म मरण सब हाथ में तेरे,
हे शक्ति हे माता,
जय जय हें जगदम्बे माता,
जय जय हे जगदम्बे माता।।
पापी हो या कोई पुजारी,
राजा हो या कोई भिखारी,
पापी हो या कोई पुजारी,
राजा हो या कोई भिखारी,
फिर भी तूने जोड़ा सबसे,
माँ बेटे का नाता,
जय जय हें जगदम्बे माता,
जय जय हे जगदम्बे माता।।
जब जब जिसने तुझको पुकारा,
जब जब जिसने तुझको पुकारा,
तूने दिया है बढ़के सहारा,
हर भूले राही को तेरा,
प्यार ही राह दिखाता,
जय जय हें जगदम्बे माता,
जय जय हे जगदम्बे माता।।
जय जय हे जगदम्बे माता,
द्वार तिहारे जो भी आता,
बिन माँगे सबकुछ पा जाता,
जय जय हें जगदम्बे माता,
जय जय हे जगदम्बे माता।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏