जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है एक बहुत ही प्यारा और श्रद्धा से भरा भजन है, जो माँ दुर्गा की आगमन की ख़ुशी और प्रतीक्षा को व्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी माँ का स्वागत करते हुए, उनके आने से पहले अपने आँगन को सुंदर और पवित्र बनाने की प्रार्थना करते हैं।
Jara Phool Bichha Do Aangan Me Meri Maiya Aane Wali Hai Lyrics
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया की पायल लाओ,
कोई मैया के बिछुए लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया के कंगन लाओ,
कोई मैया की चूड़ी लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई मैया के कुंडल लाओ,
कोई मैया के झुमके लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
कोई हलवा पूरी ले आओ,
कोई ध्वजा नारियल ले आओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।।
गायक – मुकेश कुमार जी।
“जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है” भजन भक्तों की भावना को पूरी तरह से व्यक्त करता है कि कैसे माँ दुर्गा के आगमन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है। यह भजन हमें यह एहसास कराता है कि माँ की उपस्थिति से हर संकट और दुख समाप्त हो जाता है। जैसे अन्य भजनों में भी माँ की महिमा का बखान किया गया है, जैसे “जय जय दुर्गे माता” और “मैया अब हमको भी तारो मातारानी”, हर भजन में माँ की शक्ति और आशीर्वाद की शक्ति को महसूस किया जाता है। ऐसे भजन भक्तों को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और माँ की उपस्थिति से एक नई दिशा पाने की प्रेरणा देते हैं। जय माँ दुर्गा! ????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile