जय हो माई कालका जीवे तेरा बालका भजन लिरिक्स

माँ कालका की महिमा अपरंपार है, उनकी कृपा से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। भक्त जब भी प्रेम और श्रद्धा से माता का गुणगान करते हैं, तो उनकी झोली खुशियों से भर जाती है। यह भजन जय हो माई कालका, जीवे तेरा बालका माँ की कृपा और भक्ति का सजीव चित्रण करता है। जब भक्त अपने मन, वचन और कर्म से माँ को पुकारते हैं, तो माँ कालका अवश्य अपने भक्तों की सुध लेती हैं।

JaI Ho Maai Kalka Jive Tera Balka Bhajan Lyrics

जय हो माई कालका,
जीवे तेरा बालका,
तूने माँ देखा ना गरीब ना धनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।।

तेरी महिमा हैं जग जानी,
मुख से माँ ना जाये बखानी,
यहाँ हर बिगड़ी बात है बनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।।

भक्तो की करती सुनवाई,
जिसने भी आवाज़ लगाई,
महामाई तुझको कहते मुनि,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।।

सारा जग माँ तुझको धियावे,
‘कुर्मी अमन’ भी कलम चलावे,
‘कैलाश’ भी साज़ सजावे,
‘केशव शर्मा’ महिमा गावे,
‘केशव ने भी तुझे बताया गुणी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।।

जय हो माई कालका,
जीवे तेरा बालका,
तूने माँ देखा ना गरीब ना धनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी,
सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।।

माँ की महिमा और भक्ति की राह पर चलने वाला भक्त कभी अकेला नहीं होता, क्योंकि माता हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती हैं। जब भी जीवन में कोई कठिनाई आए, तो माँ कालका का स्मरण करें, उनके भजनों को गाएं और अपने मन को भक्तिभाव से भर लें। यदि आपको माँ दुर्गा, माँ वैष्णो या अन्य देवी भजनों की जानकारी चाहिए, तो हमारे अन्य लेखों को भी पढ़ें, जहाँ आपको और भी सुंदर भजन व स्तुतियाँ मिलेंगी। माता रानी की कृपा आप पर बनी रहे! जय माता दी!

Leave a comment