Jagmag Jagmag Jyoti Jage Aaye Navrate Maiya Ke Bhajan Lyrics
जगमग जगमग ज्योति जगे,
आये नवराते मैया के,
नवरातों में जगराते,
सब देव बहुत हर्षाते,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
मैया की मूरत प्यारी,
दरबार लगा है भारी,
महिमा माँ की अपरम्पार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
भैरव विष्णु महेशा,
सबसे पहले है गणेशा,
आते मूषक पर हो सवार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
दरबार में भोले साजे,
नंदी पर आये विराजे,
कंठ में नाग रहे फुंकार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
राधा संग कृष्ण सुहाए,
वे बंसी बजाते आए,
मन को मोह रहे नंदकुमार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
श्री राम की रटन लगाए,
वहां पवनपुत्र भी आए,
देखो कर सिंदूर श्रृंगार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
जगमग जगमग ज्योति जगे,
आये नवराते मैया के,
नवरातों में जगराते,
सब देव बहुत हर्षाते,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏