जगमग जगमग ज्योति जगे आये नवराते मैया के भजन लिरिक्स

Jagmag Jagmag Jyoti Jage Aaye Navrate Maiya Ke Bhajan Lyrics

जगमग जगमग ज्योति जगे,
आये नवराते मैया के,
नवरातों में जगराते,
सब देव बहुत हर्षाते,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

मैया की मूरत प्यारी,
दरबार लगा है भारी,
महिमा माँ की अपरम्पार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

भैरव विष्णु महेशा,
सबसे पहले है गणेशा,
आते मूषक पर हो सवार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

दरबार में भोले साजे,
नंदी पर आये विराजे,
कंठ में नाग रहे फुंकार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

राधा संग कृष्ण सुहाए,
वे बंसी बजाते आए,
मन को मोह रहे नंदकुमार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

श्री राम की रटन लगाए,
वहां पवनपुत्र भी आए,
देखो कर सिंदूर श्रृंगार,
आये नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

जगमग जगमग ज्योति जगे,
आये नवराते मैया के,
नवरातों में जगराते,
सब देव बहुत हर्षाते,
जगमग जगमग ज्योत जगे,
आये नवराते मैया के।।

Share

Leave a comment