माँ दुर्गा का नाम लेते ही मन श्रद्धा और भक्ति से भर उठता है। जब भक्त सच्चे मन से पुकारते हैं, तो माँ उनकी रक्षा के लिए तुरंत आ जाती हैं। होके मैया शेर पे सवार आ जाना भक्तों के द्वार भजन में भक्तों की उसी आस्था और प्रेम का वर्णन किया गया है। इस भजन के बोल माँ की महिमा का गुणगान करते हैं और उनके आशीर्वाद की अनुभूति कराते हैं। यह भजन हमें माँ के चरणों में शरण लेने की प्रेरणा देता है।
Hoke Maiya Sher Pe Savar Aa Jane Bhakton Ke Dwar Lyrics
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार,
कबसे खड़े राह में,
अखियाँ हैं यूँ बेकरार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार।1।
ज्योति जलाऊँ,
तेरा ध्यान लगाऊँ,
तेरी अद्भुत छवि मैं,
मेरे मन में बसाऊं,
मैं तेरा ही बालक,
जननी है तू मेरी,
अम्बे माँ शारदे,
विनती सुनले तू मेरी,
होके मईया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार।2।
चरणों में तेरे,
हम सिर को झुकाएं,
बड़ी आशा लिए हम,
तेरी महिमा सुनाएं,
फूलों से भरके झोली,
तेरे दर पे मैं चढाऊँ,
केसरिया बिंदी लगाके,
लाली चूनर ओढाऊँ,
होके मईया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार।3।
कण कण में माई,
तेरी शक्ति समाई,
जब विपदा पड़ी तो,
दौड़ी चली आई,
मेरी पुकार सुनके,
दर्शन ज़रा दिखा दो,
करके दया मेरी दाते,
धन्य जीवन बना दो,
होके मईया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार।4।
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार,
कब से खड़े राह में,
अखियाँ हैं यूँ बेकरार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन माँ पुकार।5।
माँ दुर्गा अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उन्हें कष्टों से मुक्त कर आनंद और समृद्धि प्रदान करती हैं। “होके मैया शेर पे सवार आ जाना भक्तों के द्वार” भजन भी इसी श्रद्धा को दर्शाता है। अगर यह भजन सुनकर आपका मन भी भक्ति-भाव से भर गया है, तो माँ के और भी दिव्य भजनों को सुनें, जैसे “दुर्गा माँ की आराधना में गूंजता अद्भुत भजन” जिससे आपकी श्रद्धा और भी प्रगाढ़ होगी। माँ दुर्गा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे! ????✨

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile