माँ शेरावाली की महिमा अपरंपार है। जब भी भक्त अपनी पुकार लेकर उनके दरबार में आते हैं, माता रानी स्नेह और करुणा से भरकर उनकी झोली खुशियों से भर देती हैं। हे शेरावाली नजर एक कर दो भजन में भक्त की वही भावनाएँ व्यक्त होती हैं, जहाँ वह माँ से अपनी ओर कृपा दृष्टि डालने की विनती करता है। माँ की एक नजर ही जीवन की सभी बाधाओं को दूर कर देती है और भक्तों को शक्ति व साहस प्रदान करती है।
Hey Sherawali Najar Ek Kar Do Bhajan Lyrics
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कबसे खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूं बस भजन मैया तेरे,
‘राजू’ को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
Singer – Raju Mehra Ji
माँ शेरावाली अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं, चाहे वे संकट में हों या सुख में, माँ हमेशा उनके साथ होती हैं। जब भी मन व्याकुल हो, जब भी राह कठिन लगे, तो उनकी महिमा का गुणगान करें और उनकी कृपा प्राप्त करें। अगर आपको यह भजन पसंद आया तो माँ के और भजनों का आनंद लेने के लिए “जय माता दी बोलो, माता रानी के भजन सुनो” लिंक पर जाएँ और अपनी भक्ति को और गहरा करें। ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile