Hey Maa Sherowali Suno Jyota Wali Bhajan Lyrics
हे माँ शेरोँवाली,
सुनो ज्योता वाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।
तेरे रूप का क्या,
मै वर्णन करूँ माँ,
मै बालक हूँ बस,
तुझको वंदन करू माँ,
सबकी भरती हो झोली,
हे माँ अम्बे काली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।
करदो मुझपे दया अब,
ना करना माँ देरी,
आज सुनलो ये विनती,
हे माँ अम्बै मेरी,
करूँ भेट क्या मै,
माँ है हाथ खाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।
अपने भक्तो को कष्टो,
से तुमने उबारा,
गाता है माँ जमाना,
सदा गुण तुम्हारा,
तीनो लोको से भी,
माँ की महिमा है न्यारी,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।
हे माँ शेरोँवाली,
सुनो ज्योता वाली,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया,
तू अपनाले चाहे,
या ठुकरादे मइया,
सवाली तेरे द्वार पर आ गया।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile