Ham Ho Gaye Sherawali Ke Bhajan Lyrics
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के।।
तेरे चलते शान और शौकत है,
मेरा सबकुछ तेरी बदौलत है,
तेरे चलते शान और शौकत है,
मेरा सबकुछ तेरी बदौलत है,
हम शीश झुकाकर कहते है,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के।।
किस्मत से मुझे दरबार मिला,
जो भूलूँ ना वो प्यार मिला,
किस्मत से मुझे दरबार मिला,
जो भूलूँ ना वो प्यार मिला,
बहते हुए आंसू कहते है,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के।।
जबतक मेरी ये साँसे चले,
तेरा ‘श्याम’ रहे छैया के तले,
जबतक मेरी ये साँसे चले,
तेरा ‘श्याम’ रहे छैया के तले,
हम बड़ी शान से कहते है,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के।।
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हों गए शेरावाली के,
हम हाथ उठाकर कहते है,
हम हो गए शेरावाली के।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏