घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो भजन एक भावुक और मन को शांति देने वाला भजन है, जिसमें भक्त माँ दुर्गा से अपनी जिंदगी के हर पहलु को सुखमय बनाने की प्रार्थना करते हैं। इस भजन में न केवल भक्ति की भावना है, बल्कि यह एक आस्था और समर्पण का प्रतीक भी है, जहां भक्त अपनी माँ से एक ऐसा घर मांगते हैं, जो उनके मंदिर के जैसा पवित्र और शुद्ध हो।
Ghar Aesa Dena Maa Jo Tere Mandir Jaisa Ho
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना मां,
जो तेरे मंदिर जैसा हो।।
जब तक जीवन ज्योत जले माँ,
तेरी ज्योत जलाऊं मैं,
हर एक साँस में माता रानी,
तेरा शुकर मनाऊं मैं,
ये नियम निभाऊं मैं,
माँ समय भले ही कैसा हो,
घर ऐसा देना मां,
जो तेरे मंदिर जैसा हो।।
हर एक साधु संत को मैया,
घर मेरे सम्मान मिले,
करूँ गरीबों की सेवा,
बस इतना धन धान मिले,
अरदास मेरी जैसी,
माँ सबकुछ वैसा वैसा हो,
घर ऐसा देना मां,
जो तेरे मंदिर जैसा हो।।
रहे तेरे चरणों में दाती,
ये परिवार हमारा,
रोज सुबह उठते ही बोले,
हम तेरा जयकारा,
हर साल तेरे दर से,
माँ दर्शन का संदेसा हो,
घर ऐसा देना मां,
जो तेरे मंदिर जैसा हो।।
घर ऐसा देना माँ,
जो तेरे मंदिर जैसा हो,
जैसा है भवन तेरा,
मेरा आँगन पावन ऐसा हो,
घर ऐसा देना मां,
जो तेरे मंदिर जैसा हो।।
Singer – Vipin Sachdeva
इस भजन में माँ दुर्गा से मांगी गई एक छोटी सी, लेकिन दिल से निकली प्रार्थना को सुनकर कोई भी भक्त अपनी माँ के आशीर्वाद से संजीवनी की तरह ताजगी और शांति महसूस करता है। जब हम माँ दुर्गा से एक ऐसा घर मांगते हैं जो उनके मंदिर जैसा हो, तो यह एक रूप में उनके प्रति हमारे प्रेम और श्रद्धा की गहरी अभिव्यक्ति होती है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जीवन की सबसे बड़ी ख्वाहिशें वही हैं जो हमें माँ के आशीर्वाद से प्राप्त होती हैं। अगर आप इस भजन को सुनकर अपने मन को शांति और आशीर्वाद की ओर बढ़ाना चाहते हैं, तो साथ ही [“घर ऐसा देना माँ जो तेरे मंदिर जैसा हो”](भजन का लिंक) और [“संकट हरनी मंगल करनी कर दो बेड़ा पार”](भजन का लिंक) जैसे अन्य भजनों को भी सुनें, जिससे आपके जीवन में माँ दुर्गा का आशीर्वाद हर दिशा में पहुंचे। जय माता दी! ????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile