गली गली जाता जाये मैया का फ़कीर भजन लिरिक्स

गली गली जाता जाये मैया का फ़कीर भजन माँ दुर्गा की असीम भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। जब कोई सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो उसके जीवन में कोई कमी नहीं रहती। यह भजन उस भक्त की भावनाओं को दर्शाता है, जो माँ की भक्ति में इतना लीन हो जाता है कि हर गली, हर मोड़ पर उनकी महिमा का गुणगान करता है। माँ का नाम लेने मात्र से मन में असीम शांति और आनंद की अनुभूति होती है, और यह भजन उसी भक्तिभाव को जागृत करने का एक सुंदर माध्यम है।

Gali Gali Jata Jaye Maiya Ka Fakir Bhajan Lyrics

गली गली जाता जाये,
मैया का फ़कीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

सारे खुशहाल होवे,
किसी को ना दुःख होवे,
किसी को भी किसी से ना,
मांगने की भूख होवे,
कोई ना बीमारी होवे,
स्वस्थ रहें शरीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

कोई भी ना बाँझ होवे,
गोद हरी भरी होवे,
सब पे माँ भंवरो वाली,
दया तेरी बड़ी होवे,
तेरे हाथों में मैया,
सबकी तक़दीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

जहाँ भी मैं देखूं दाती,
तेरा दीदार होवे,
हर तरफ माँ भवरो वाली,
तेरी जय जैकार होवे,
घर घर लगी रहे,
तेरी तस्वीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

अच्छी औलाद होवे,
घर सारे सुखी होवे,
माता पिता ना मैया,
बच्चो से दुखी होवे,
मिलजुल कर रहें सभी,
हरो सबकी पीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

तेरा दरबार होवे,
सच्ची सरकार होवे,
दर पे माँ सवालियों की,
लगी कतार होवे,
‘चंचल’ के दिल में सदा,
तेरी तस्वीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

गली गली जाता जाये,
मैया का फ़कीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।

माँ की भक्ति में लीन होकर जब हम इस भजन को गाते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे माँ स्वयं हमारे साथ चल रही हैं, हमें शक्ति और आशीर्वाद दे रही हैं। माँ की कृपा अपार है, और उनका भजन करने से आत्मा को शुद्धता और प्रेम का अनुभव होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “माँ दुर्गा का यह भावपूर्ण भजन” भी अवश्य सुनें, जो माँ की अनंत महिमा का गुणगान करता है। जय माता दी!



Leave a comment