एक बार चली आओ सरकार चली आओ भजन लिरिक्स

Ek Bar Chali Aao Sarkar Chali Aao Bhajan Lyrics

एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।

मेरे दिल के जो छाले है,
मैं कैसे दिखाऊ माँ,
मेरी सुनता नहीं कोई,
मैं कैसे सुनाऊ माँ,
मुझे अपना बना जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।

मुझे सबने रुलाया है,
माँ तू ना रुलाना मुझे,
मुझे सबने सताया है,
माँ तू ना सताना मुझे,
मुझे गले से लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।

मझधार में है कश्ती,
तू पार लगा दे माँ,
दुनिया मुझ पर हँसती,
तू पार लगा दे माँ,
मुझे पार लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।

एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।

Leave a comment