Dusto Ka Maiya Tumne Sanhar Kiya Hai Bhajan Lyrics
दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है –2
पार किया है रे भक्तोँ को पार किया है।
मैँने भी मैया तेरा ध्यान किया है –2
पार किया है रे तूने भक्तोँ को पार किया है॥
दुष्टोँ का …
मैँ तो हूँ माँ दु:खोँ का मारा,
दे दो मुझे चरणोँ का सहारा,
शेर पे आजा, दर्शन दिखाजा –2
कब से माँ तेरा इन्तजार किया है॥१॥
पार किया है रे…
पूजा न जानूं मैँ भक्ति न जानूं,
नादां हूँ माँ तेरी शक्ति न जानूं,
भक्त है तेरा वो किस्मत वाला –2
जिसने भी तेरा दीदार किया है॥२॥
पार किया है रे …
भक्तोँ की भक्ति अम्बे तुझको भाये,
‘खेदड़’ भी तेरा नित ध्यान लगाये,
राह दिखादे, बिगड़ी बनादे –2
हमको माँजी क्योँ बिसार दिया है॥३॥
पार किया है रे …
दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है –2
पार किया है रे भक्तोँ को पार किया है।
मैँने भी मैया तेरा ध्यान किया है –2
पार किया है रे तूने भक्तोँ को पार किया है॥
दुष्टोँ का …
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏