Dil Me Tu Maa Ke Naam Ki Jara Jyoti Jala Ke Dekh Bhajan Lyrics
दिल मे तू माँ के नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
करुणामयी माँ अम्बिके,
ममता की खान है,
पद्मावती की ज्योत से,
रोशन जहान है,
चरणों में मेरी मैया के,
दो आंसू बहा के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
किस्मत के ताले खोलना,
मैया के हाथ है,
एक तेरे कष्ट मिटना,
पल भर की बात है,
खुशियो से झोली भर देगी,
तू झोली फैला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
होगा असर दुआओ मे,
तो बोलेगी मूर्ति,
जीवन मे जो होगी कमी,
कर देगी पूर्ति,
शेरो वाली से ज़रा,
नज़रे मिला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
जीवन मे माँ के नाम की,
छाई बहार है,
जीवन की नैय्या चल पड़ी,
जाना ही पार है,
किस्मत तेरी जगाएगी,
ज़रा दिल से बुला के देखा,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।
दिल मे तू माँ के नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगी आएगी मेरी मैया,
दिल से बुला के देख।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile