देखकर श्रृंगार माँ का दिल दीवाना हो गया भजन लिरिक्स

देखकर श्रृंगार माँ का दिल दीवाना हो गया भजन माँ दुर्गा की दिव्य छवि और उनके अलौकिक सौंदर्य का गुणगान करता है। जब भक्त माँ के अद्भुत श्रृंगार के दर्शन करते हैं, तो उनकी भक्ति और प्रेम में डूब जाते हैं। माँ की चमकती मूर्ति, जगमगाता श्रृंगार और उनकी कृपा दृष्टि देखकर हर भक्त भावविभोर हो जाता है। यह भजन माँ की महिमा का सजीव चित्रण करता है और भक्तों के हृदय में भक्ति की ज्योति जलाता है।

Dekhkar Shringar Maa Ka Dil Deewana Ho Gaya Bhajan Lyrics

दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

चांद से मुखड़े पे मां के,
लाल बिंदिया है लगी,
नैनो में कजरा है डाला,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

सिर पे गोटेदार चूंदड़ी,
चांद तारो से सजी,
नौलखा ये हार प्यारा,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

हाथ में सोने के कंगन,
लाल चूड़ी हाथ है,
जिसपे है मेहंदी की लाली,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

पैरों में पायल के घुंघरू,
छम छमा छम छम बजे,
मन लुभाये तो कहूं मैं,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

देखकर श्रृंगार माँ का,
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया,
देखकर श्रृंगार मां का,
दिल दीवाना हो गया।।

माँ दुर्गा का श्रृंगार और उनकी महिमा अवर्णनीय है। जब भक्त सच्चे मन से माँ के दरबार में जाते हैं, तो उनका मन श्रद्धा और भक्ति से भर जाता है। माँ की कृपा प्राप्त करने के लिए “शेरावाली का सच्चा दरबार है” और “बड़ो प्यारो लगे दरबार भवानी तुझे नज़र ना लगे” जैसे भजनों का पाठ करें। माँ की भक्ति करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जय माता दी!

Leave a comment