दे दो अपनी नौकरी मैया जी इक बार भजन माँ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है। जब कोई भक्त कठिनाइयों से घिर जाता है और हर ओर से निराशा मिलती है, तब वह माँ के चरणों में आकर अपनी प्रार्थना रखता है। इस भजन में एक भक्त माँ से अपनी आजीविका और भविष्य संवारने की प्रार्थना कर रहा है। उसकी श्रद्धा और आस्था उसे यह विश्वास दिलाती है कि माँ उसकी पुकार अवश्य सुनेंगी।
De Do Apni Naukari Maiya Ji Ik Bar Bhajan Lyrics
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार,
बस इतनी तनखा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
दे दो अपनी नोकरी,
मैया जी इक बार।।
तेरे काबिल नही है मैया,
फिर भी काम चला लेना,
जैसे भी है हम तेरे है,
गुण अवगुण बिसरा देना,
गर तेरी किरपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
दे दो अपनी नोकरी,
मैया जी इक बार।।
तुम तो जग जननी हो माँ,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए तो,
यह किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा कहना,
मैं करता हूँ इकरार,
दे दो अपनी नोकरी,
मैया जी इक बार।।
थोड़ी सी माया देकर के,
हमको ना बहलाओ जी,
आज खड़ा हूँ सामने तेरे,
कोई हुकुम सुनाओ जी,
‘रोमी’ की इस अर्जी पे,
अब मत करना इंकार,
दे दो अपनी नोकरी,
मैया जी इक बार।।
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार,
बस इतनी तनखा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
दे दो अपनी नोकरी,
मैया जी इक बार।।
माँ भगवती सदा अपने भक्तों का कल्याण करती हैं। जो भी सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, उसे वे कभी निराश नहीं करतीं। अगर आप भी माँ से अपनी मनोकामना पूरी करवाना चाहते हैं, तो भक्ति और सच्ची श्रद्धा के साथ उनकी आराधना करें। इसी तरह के और भी भक्तिमय भजनों को पढ़ें, जैसे “माँ शेरावाली जग से निराली”, “तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार” और “अगर मैया तेरी कृपा ना होती”। माँ की कृपा आप पर बनी रहे!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile